अभी की बात करे तो राजपूती पोशाक में बहुत Changes आया है , समय के हिसाब से राजपूती ड्रेस में डिज़ाइन की बहुत ज़रूरत थी जो अब जाके पूरी हो रही है ।
राजपूती पोशाक चार चीजों से मिलके बनी हूयी पोशाक है।
पुराने जमाने में राजपूती पोशाक पर हाथ का काम अधिक होता था जिसमें गोटे का काम मुख्ये था । राजस्थानी राजपूती रानियो की पोशाक की कुछ फ़ोटो नीचे दिखा रहे है –
अभी के समय में मशीन के काम ने काफ़ी धाक जमाई है जो लोगों को पसंद भी आ रहा है – मशीन के काम में डिज़ाइन बहुत अधिक आ गयी और मूल्यों में भी कमी आ गयी जिससे आम लोग भी पहन पा रहे है ।
कुछ ट्रेंडिंग राजपूती पोशाक जिन्होंने २०२४ में धूम मचा रखी है और लोगों की डिमांड खतम ही नही हो रही उसमें से कुछ डिज़ाइन आपको दिखा रहे है ।
अभी के समय में राजपूती पोशाक ख़रीदना बहुत आसान हो गया है । अभी बहुत से लोग राजपूती पोशाक को ऑनलाइन ले आए है , हालाँकि अभी तक ये Amazon , फ्लिपकार्ट meeso जेसी E-commerce platform पर बहुत कम संख्या में है ।
ऑनलाइन मार्केट में एक E-commerce साइट VILLAGERS TREND इसको बहुत बड़ी संख्या में सेल करती है जो काफ़ी safe एंड secure भी है। VILLAGERS TREND से आप भी राजपूती पोशाक पहनने की इच्छा पूरी कर सकते हो जहां आपको कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा भी देता है ।
VILLAGERS TREND की बात करे तो यह एक इ-कॉमर्स कम्पनी है। पोशाक निर्माता कंपनियों को ग्राहकों से DIRECT जोड़ती है इसलिए यहाँ पर प्राइस भी काफ़ी कम देखने को मिलता है।
यह मुख्यतः राजस्थान में पहना जाता है । लेकिन अभी कुछ समय से ये पूरे भारत वर्ष में काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है । जिसको अभी महिलायें काफ़ी सोक से पहन रही है । राजस्थानी वेशभुसा ये इतनी सुंदर की विदेसी महिलायें भी इसको काफ़ी चाव से पहनती है , घूमर जो राजस्थान का लोक नरत्य है जिसमें कुछ इसी परकार की पोशाक पहन कर महिलायें नरत्ये करती है । माना जाता है की यह पोशाक महिलाओं की आन बान सान को दरसाता है । जहाँ एक और वेस्टर्न कल्चर काफ़ी ज़ायदा अपनी और आकर्सित करता नज़र आता है है वही उससे बिलकुल भिन्न ये पोशाक ने सबको आपना दीवाना बना रही है ।
इसमें अंगो को कम से कम दिखा कर अच्छा केसे दिखे वही बताता है वही काफ़ी सारे रंगो का समावेस होने की वजह से पोशाक खुद एक जीवित वस्तु लगती है जो लोगों में खुश रहना चाहती है लम्बे समय तक खुद में interest बनाए रखने के लिए प्रेरित करती नज़र आती है । वही दूसरी और कुछ ही समय में अंग दिखा कर वेस्टर्न कल्चर उबा देता है ।।।।।।
आपको राजपूती पोशाक से सम्बंदित कुछ भी जानकारी चाहिए तो नीचे comment करे और अपना प्रसन पूछे । हम जल्द से जल्द आपको जवाब देने की कोसिस करेंगे । एक बार आप भी पोशाक ज़रूर पहने सुंदरता में चार चाँद लग जाएँगे ।